Amit Shah ने तमिलनाडु में अन्नामलाई की पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई

Last Updated 28 Jul 2023 09:05:07 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मंदिर शहर रामेश्‍वरम में भाजपा तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई की छह महीने लंबी पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

अमित शाह  ने कहा कि वह 'एन मन्‍न, एन मक्कल' शीर्षक वाली 'पदयात्रा' के शुभारंभ पर भारी भीड़ के लिए तमिलनाडु के लोगों को नमन करते हैं।

तमिलनाडु के मंदिरों के शहर रामेश्‍वरम में उद्घाटन समारोह में भारी भीड़ उमड़ी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 2024 के आम चुनावों से पहले तमिलनाडु के सभी 234 विधानसभा क्षेत्रों और 39 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और तमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेता पोन राधाकृष्णन ने कहा कि यह यात्रा न केवल तमिलनाडु, बल्कि केरल में भी होगी।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment