Karnataka में सरकारी छात्रावास में मृत पाई गई Minor Girl

Last Updated 27 Jul 2023 04:55:33 PM IST

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के कोप्पा शहर में एक सरकारी छात्रावास में गुरुवार को एक नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई।


Karnataka में सरकारी छात्रावास में मृत पाई गई Minor Girl

पुलिस के अनुसार, कोप्पा तालुक के नरवे गांव की रहने वाली 14 वर्षीय अमूल्या को सरकारी मोरारजी छात्रावास में शौचालय के दरवाजे से लटका हुआ पाया गया।

छात्रा नौवीं कक्षा की छात्र के माता-पिता ने घटना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

घटना के संबंध में हॉस्टल के साथियों और अमूल्या के दोस्तों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

मामले में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है।

आईएएनएस
चिक्कमगलुरु (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment