मणिपुर की महिलाओं ने मंत्री के घर पर पत्थरबाजी की
मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। महिलाएं वहां लगातार प्रदर्शन कर रही हैं।
![]() R K Ranjan Singh Cabinet Minister |
सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के इंफाल आवास के बाहर उग्र महिलाओं की एक रैली ने पत्थराबाजी की। वहां की महिलाएं चाहती हैं कि केंद्रीय मंत्री संसद में मणिपुर की समस्याओं पर बात करें। इससे पहले 16 जून को उग्र भीड़ ने केंद्रीय मंत्री के घर पर आग लगा दी थी। हालांकि, उस वक्त केंद्रीय मंत्री अपने घर पर मौजूद नहीं थे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैल के गोले छोड़ने पड़े थे।
आरके रंजन सिंह ने तब कहा था, ‘मैं इस समय आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं। शुक्र है कि मेरे इंफाल स्थित घर पर कल रात कोई घायल नहीं हुआ। उपद्रवी पेट्रोल बम लेकर आए और मेरे घर में आग लगा दी।’ पूर्वोत्तर राज्य में शांति की अपील करते हुए उन्होंने कहा था कि मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है, उसे देखकर बहुत दुख हो रहा है। मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा। इस तरह की हिंसा करने वाले बिल्कुल अमानवीय है। हालांकि मंत्री के उस अपील का कोई खास असर होता हुआ नहीं दिख रहा है।
| Tweet![]() |