महाराष्ट्र के पुणे जिले के कुछ तालुकाओं के पहाड़ी क्षेत्र में रात भर हुई भारी बारिश के कारण स्थानीय प्रशासन ने गुरूवार से इन क्षेत्रों के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि जिला कलेक्टर राजेश देशमुख ने बृहस्पतिवार को सुबह उन स्कूलों के लिए दो दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया जो पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित हैं। देशमुख पुणे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं।
बयान में बताया गया है कि अंबेगांव, खेड़, जुन्नार, भोर, पुरंदर, मुलशी और मावल तालुका में कुल 355 स्कूल बृहस्पतिवार को बंद रहे और शुक्रवार को भी बंद रहेंगे।
प्रशासन ने बताया कि जिले के प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मावल तालुका में लोनावला के घाट खंड में सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में 273 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि मुलशी तालुका में लवासा के पहाड़ी क्षेत्रों में 143 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।