स्टालिन ने पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती पर उन्हें ‘‘क्रांतिकारी नेता’’ बताया

Last Updated 25 Jun 2023 01:05:16 PM IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन (MK Stalin) ने रविवार को दिवंगत नेता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह (Vishvanath Pratap Singh) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक “क्रांतिकारी नेता” बताया।


स्टालिन ने पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती पर उन्हें ‘‘क्रांतिकारी नेता’’ बताया

उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, सिंह और दिवंगत डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि ने वंचितों को सशक्त बनाने का एक लक्ष्य साझा किया था।

स्टालिन ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह की जयंती के अवसर पर, मैं एक क्रांतिकारी नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ थे।

उन्होंने निडरता से सामाजिक न्याय का समर्थन किया और सभी को यह कहने के लिए प्रोत्साहित किया कि आरक्षण हमारा अधिकार है।"

उन्होंने कहा, "वी.पी. सिंह की विरासत हमारे नेता थलाइवर कलैग्नार (करुणानिधि) की भावना से जुड़ी हुई है क्योंकि उन्होंने वंचितों को सशक्त बनाने का एक लक्ष्य साझा किया था। उनके विचार हमारा एक उज्ज्वल और अधिक न्यायसंगत भविष्य की ओर मार्गदर्शन करते रहेंगे।"

मुख्यमंत्री ने सिंह और करुणानिधि की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की।

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment