West Bengal में दो मालगाड़ियां आपस में टकराई, कई डिब्बे पटरी से उतरे, ड्राइवर घायल
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बांकुड़ा (Bankuda) में रेल हादसा हो गया। इस क्षेत्र में दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसके बाद 13 डिब्बे पटरी से उतर गए।
![]() West Bengal में दो मालगाड़ियां आपस में टकराई, कई डिब्बे पटरी से उतरे |
बता दें यह ट्रेन हादसा रविवार तड़के करीब 4 बजे ओंडा स्टेशन (Onda Station) पर हुआ, इस ट्रेन हादसे में एक मालगाड़ी के चालक को मामूली रूप से चोटें आईं हैं। उन्हें नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे लगभग 13 डिब्बे पटरी से उतर गए।
मिली जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी जब ओंडा स्टेशन से गुजर रही थी, तभी दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। लोगों को जैसे ही हादसे की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच गए।
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मनीष ने बताया, "दो ट्रेनों में से एक के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं और फिलहाल उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।"
उन्होंने यह भी कहा कि संभवत: जिस मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी थी, उसके ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और इसी वजह से वह सिग्नल चूक गया।
उन्होंने कहा, "टक्कर के कारण दोनों ट्रेनों के कुल 13 डिब्बे पटरी से उतर गए।"
उन्होंने पुष्टि की कि जब दुर्घटना हुई तब सिग्नल "रेड" था। हादसे के कारण ओवरहेड तार भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद लाइन पर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।
उन्होंने कहा कि बहाली का काम जारी है और बहुत जल्द सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी।
दुर्घटना के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ के रूट्स बदले गए है।
| Tweet![]() |