दरगाह हटाने के नोटिस पर सुलगा जूनागढ़, एक शख्स की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल

Last Updated 17 Jun 2023 10:25:40 AM IST

गुजरात के जूनागढ़ में कल रात अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ भीड़ ने जमकर हंगामा और पुलिस टीम पर पथराव किया। जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई।


जूनागढ़ के मजेवाड़ी इलाके में दरगाह को हटाने के नोटिस के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने हिंसक हमला किया। पुलिस को देखते ही भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। उग्र भीड़ ने  निजी और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी और जमकर हंगामा किया। मजेवाड़ी इलाके में मचे इस बवाल में एक शख्स के मौत की खबर आ रही है। पुलिस ने मौंत के कारण की जांच शुरू कर दी है।

दरगाह को नोटिस दिए जाने के बाद सैकडों की संख्या में लोग प्रशासन के खिलाफ रोड़ पर उतर आए और पुलिस टीम पर पथराव किया । जूनागढ़ में कल रात से ही हंगामा जारी है।

भड़की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भीड़ की तरफ से किए गए पथराव से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस प्रशासन ने मामले पर एक्शन लेते हुए 174 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जूनागढ़ के SP  रवि तेजा वासमसेट्टी ने बताया कि मजेवाड़ी गेट के पास एक मस्जिद को जूनागढ़ नगर निगम द्वारा 5 दिनों के भीतर दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया था। कल वहां करीब 500-600 लोग जमा हुए थे। पुलिस उन्हें सड़क जाम नहीं करने के लिए समझा रही थी। रात करीब 10:15 बजे पथराव किया गया और लोग पुलिस पर हमला करने के लिए आ गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इस घटना में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 174 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रथम दृष्टया पथराव से एक नागरिक की मौत हुई है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा। आगे की जांच जारी है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment