तबाही मचा गया Biparjoy, गुजरात में एक हजार घरों में बिजली नहीं, पेड़ उखड़े, मकान क्षतिग्रस्त, 23 घायल

Last Updated 17 Jun 2023 08:15:17 AM IST

चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (Biparjoy Cyclone) के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से गुजरात (Gujarat Cyclone) के कच्छ व सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई है।


गुजरात में बिपरजॉय ने मचाई तबाही

तूफान से बिजली के 5,120 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए और 4,600 गावों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 3,580 गावों में बिजली की आपूर्ति बहाल हो गई है, वहीं 1,000 से अधिक गांवों में अब भी बिजली नहीं है।

उन्होंने बताया कि कम से कम 600 पेड़ उखड़ गए हैं और राज्य के तीन राजमार्गों में टूट-फूट तथा पेड़ गिरने से यातायात बंद हो गया है। चक्रवाती तूफान से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 23 लोग घायल हो गए हैं, कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

उक अधिकारी के मुताबिक नौ पक्के और 20 कच्चे घर टूट गए हैं, वहीं दो पक्के और 474 कच्चे घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। अधिकारी ने बताया कि 65 झोपड़ियां नष्ट हो गई हैं, सरकार चक्रवात में जिन लोगों को नुकसान पहुंचा है उन्हें क्षतिपूर्ति देने के लिए आदेश तैयार कर रही है।

बिपरजॉय का बंगाली भाषा में अर्थ है आपदा। इस चक्रवात के कारण 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश से बड़ी संख्या में पेड़ तथा बिजली के खंभे उखड़ गए और समुद्र का पानी निचले इलाके के गांवों में भर गया। 

राज्य राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

तेज बारिश के बीच भावनगर में बृहस्पतिवार को एक उफनते नाले में फंसी अपनी बकरियों को बचाते समय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा चूंकि जिले में चक्रवाती तूफान का असर नहीं था, इसलिए इन मौतों की गणना चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में नहीं की गई।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment