Gujarat ATS ने पोरबंदर से IS से जुड़े 4 लोगों को किया गिरफ्तार, आतंकी ग्रुप में शामिल होने की बना रहे थे योजना

Last Updated 10 Jun 2023 12:24:39 PM IST

गुजरात पुलिस (Gujara Police) के आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) ने तटीय शहर पोरबंदर में आतंकवादी समूह के एक मॉड्यूल को नष्ट करने के बाद इस्लामिक स्टेट (IS) के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।


Gujarat ATS ने पोरबंदर से IS से जुड़े 4 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए 4 लोगों में सूरत (Surat) की सुमेरा (Sumera) नाम की एक महिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आईएस मॉड्यूल (IS Module) से जुड़ा एक अन्य व्यक्ति फिलहाल फरार है।

पुलिस के अनुसार, ये संदिग्ध आईएस मॉड्यूल के सक्रिय सदस्य है और फरार होने व आतंकी समूह में शामिल होने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने कहा कि पिछले एक साल से वे नियमित रूप से अपने पाकिस्तानी आकाओं के साथ संपर्क में बने थे।

डीआईजी दीपन भद्रन और एसपी सुनील जोशी के नेतृत्व में शुक्रवार को आईएस मॉड्यूल पर कार्रवाई शुरू हुई।

गौरतलब है कि 2017 में, गुजरात एटीएस ने दो संदिग्ध आईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जो राज्य भर में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर बमबारी की तैयारी कर रहे थे।
 

आईएएनएस
पोरबंदर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment