मौसम विभाग ने कहा- दक्षिण पश्चिम मानसून के 4 जून तक केरल पहुंचने की संभावना

Last Updated 04 Jun 2023 02:51:44 PM IST

मॉनूसन का इंतजार बस खत्म होने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार से दक्षिण पश्चिम मानसून के आगमन की भविष्यवाणी की है।


जिससे केरल में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून लक्षद्वीप और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है।

आईएमडी ने रविवार को एक अलर्ट में कहा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, माहे, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा और कर्नाटक में छिटपुट स्थानों पर बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि आईएमडी ने 6 जून से केरल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी।

केरल के पठानमथिट्टा और इडुक्की जिलों में भी सोमवार तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आईएननस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment