Odisha Train accident : दक्षिण मध्य रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन ( Bengaluru-Howrah Express) के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से हुई भीषण दुर्घटना के बाद दक्षिण मध्य रेलवे (ACR) ने ओडिशा (Odisha) में खड़गपुर डिवीजन (Khadagpur Division) के बालासोर-भद्रक सेक्शन (Balasore-Bhadrak section) के बहनागा बाजार स्टेशन (Bahnaga Bazar Station) पर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
![]() दक्षिण मध्य रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए |
जुड़े त्रिपक्षीय रेल हादसे में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 350 लोग घायल हो गये।
दक्षिण मध्य रेलवे मुख्यालय, रेल निलयम, सिकंदराबाद : 040 - 27788516
विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन : रेलवे - 67055, बीएसएनएल - 0866 2576924
राजमुंदरी रेलवे स्टेशन : रेलवे - 65395, 0883 - 2420541
रेनिगुंटा रेलवे स्टेशन : 9949198414।
तिरुपति रेलवे स्टेशन : 7815915571
नेल्लोर रेलवे स्टेशन : 0861-2342028
| Tweet![]() |