कोरोमंडल व बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस बेपटरी, मालगाड़ी टकराई, 70 की मौत, 350 घायल, पीएम व राष्ट्रपति ने जताया दुख
ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore)जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन ( Bengaluru-Howrah Express) के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से जुड़े त्रिपक्षीय रेल हादसे में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 350 लोग घायल हो गये।
![]() कोरोमंडल व बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस बेपटरी, मालगाड़ी टकराई, 70 की मौत |
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा (Howrah) जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12864 Bengaluru - Howrah Superfast Express) के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।
उन्होंने कहा, ‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841 Shalimar - Chennai Coromandel Express) से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।’ अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel express) के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी (goods train) से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि हादसा शाम को करीब सात बजे, हावड़ा से करीब 255 किलोमीटर दूर बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ। पटरी से उतरे डिब्बों में कई लोग फंस गए और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए आपातकालीन सेवा कर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं। अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत सचिव सत्यव्रत साहू और राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है।
ओडिशा आपदा त्वरित प्रतिक्रिया बल (ODRAF) की चार टुकड़ियां, NDRF की तीन टुकड़ियां और 60 एंबुलेंस घायलों को बचाने के काम में जुटी हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि वह मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ निजी रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं।
हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण मध्य रेलवे (ACR) ने ओडिशा में खड़गपुर डिवीजन के बालासोर-भद्रक सेक्शन के बहनागा बाजार स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
दक्षिण मध्य रेलवे मुख्यालय, रेल निलयम, सिकंदराबाद : 040 - 27788516
विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन : रेलवे - 67055, बीएसएनएल - 0866 2576924
राजमुंदरी रेलवे स्टेशन : रेलवे - 65395, 0883 - 2420541
रेनिगुंटा रेलवे स्टेशन : 9949198414।
गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन समारोह रद्द
ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर मडगांव स्टेशन (Madgaon Station) पर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Goa-Mumbai Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाने का समारोह रद्द कर दिया गया है। कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Goa-Mumbai Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाने वाले थे, जबकि समारोह के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) को मडगांव स्टेशन पर मौजूद रहना था। रेल मंत्री अब ओडिशा में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और इस समारोह रद्द कर दिया गया है।
►कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी(Rahul Gandhi), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे में लोगों की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
►ओडिशा में दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत से अत्यंत दु:खी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं बचाव अभियान सफल होने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं। -द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति
►ओडिशा में ट्रेन हादसे से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। -नरेंद्र मोदी, पीएम
| Tweet![]() |