Odisha 12th Result 2023 : बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित, साइंस में 84.93 और कॉमर्स में 81.12% छात्र पास

Last Updated 31 May 2023 03:38:59 PM IST

ओडिशा में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE) ने बुधवार को ओडिशा बोर्ड के 12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य संकाय के नतीजे घोषित कर दिए हैं।


ओडिशा के स्कूल और जन शिक्षा मंत्री सुदाम मरांडी ने विभाग सचिव और उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई), ओडिशा के अधिकारियों की उपस्थिति में परिणाम की घोषणा की।

उनके मुताबिक, इस वर्ष विज्ञान संकाय में 84.93 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। हालांकि, इस वर्ष के नतीजे पिछले वर्ष की तुलना में 9.19 फीसदी कम हैं। पिछली बार विज्ञान संकाय में 94.12 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे।

वहीं, वाणिज्य संकाय में 81.12 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए जो पिछले वर्ष की तुलना में कम था। पिछले साल इस संकाय में 89.20 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे।
 शिक्षा ने मंत्री ने बताया कि इस वर्ष घोषित नतीजों में लड़कियों ने दोनों संकायों में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि कला और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

इस वर्ष लगभग साढ़े तीन लाख छात्र-छात्राएं विभिन्न संकायों के तहत परीक्षा में शामिल हुए थे।

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment