जगदीश शेट्टर से मिले Shivkumar, कहा Congress उनके साथ है

Last Updated 31 May 2023 03:10:07 PM IST

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें बताया कि पार्टी उनके साथ है। मुलाकात के बाद वो संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। हालांकि शिवकुमार ने भविष्य में जगदीश शेट्टर को दिए जाने वाले पद या जिम्मेदारी को लेकर कोई खास जवाब नहीं दिया।


कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार

शिवकुमार ने कहा, जगदीश शेट्टर से मिलने का उद्देश्य इस बात को याद करना था कि कांग्रेस में शामिल होकर उन्होंने पार्टी को ताकत दी है। कोई भी जो कांग्रेस पार्टी के साथ उसके कठिन समय में खड़ा होगा, पार्टी उसके साथ खड़ी रहेगी। उन्हें साहस बरकरार रखना है और जिम्मेदारी निभाते हुए काम करना है।

यह भी पार्टी आलाकमान का एक संदेश है और राज्य इकाई के अध्यक्ष की हैसियत से मैं यहां एआईसीसी अध्यक्ष द्वारा मुझे बताई गई कुछ बातों को व्यक्तिगत रूप से बताने आया हूं। भविष्य में, इस क्षेत्र में और पूरे राज्य में नेता पार्टी को मजबूत करेंगे।

शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जगदीश शेट्टर के साथ है। उन्होंने कहा, मैं इस समय इस पर चर्चा नहीं करूंगा कि उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाएगी। हम इसे गुप्त रूप से भी नहीं करते हैं। हम इसकी घोषणा करेंगे।

शिवकुमार ने कहा, उनके जरिए हमारी पार्टी को काफी मजबूती मिली है। जगदीश शेट्टर, लक्ष्मण सावदी, पुत्तन्ना, शिवलिंग गौड़ा, श्रीनिवास, चिनाचनसुर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर ताकत दी है। राजनीति में हार-जीत आम बात है।

शिवकुमार ने मंगलवार देर रात बेलागवी में पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी के आवास का भी दौरा किया था। लोक निर्माण मंत्री सतीश जरकीहोली और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर शिवकुमार के साथ थे।

जगदीश शेट्टर भाजपा से नाता तोड़ कर हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए।

आईएएनएस
धारवाड़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment