Jammu-Kashmir के पूंछ में संदिग्ध गतिविधि देखकर सेना ने की फायरिंग
Last Updated 21 May 2023 10:49:08 AM IST
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir0 के पूंछ जिले (Poonch Distt.) में सेना के एक गश्ती दल ने रविवार तड़के संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद फायरिंग की।
![]() जम्मू-कश्मीर के पूंछ में संदिग्ध गतिविधि देखकर सेना ने की फायरिंग (प्रतिकात्मक चित्र) |
अधिकारियों ने बताया कि जिले के मेंढ़र तहसील के केरी-गुलुठा इलाके में रात को पेट्रोलिंग कर रहे सेना के गश्ती दल को 3.30 बजे कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आई। दल ने कुछ राउंड गोलियां चलाईं।
अधिकारियों ने बताया, दूसरी तरफ से बदले की कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इलाके में तलाशी जारी है।
मामले में और जानकारी की प्रतीक्षा है।
| Tweet![]() |