मादक पदार्थ जब्ती मामले में वानखेड़े से पांच घंटे पूछताछ

Last Updated 21 May 2023 07:55:11 AM IST

CBI ने कोर्डेलिया क्रूज (cordelia cruz) से मादक पदार्थ की जब्ती और घूस मांगने के मामले मुंबई में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से शनिवार को पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।


मादक पदार्थ जब्ती मामले में वानखेड़े से पांच घंटे पूछताछ

एक अधिकारी ने बताया, कोर्डेलिया क्रूज से मादक पदार्थ की जब्ती मामले (drug seizure cases) में अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम शामिल नहीं करने की एवज में उनसे कथित रूप से 25 करोड़ रुपये मांगने से जुड़े मामले में वानखेड़े पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश हुए।

उन्होंने एजेंसी के कार्यालय में जाते समय मीडियाकर्मियों से केवल इतना कहा, ‘सत्यमेव जयते।’

कार्यालय से निकलते समय उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात नहीं की।

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment