Love Jihad में लड़कियों को फंसाकर धर्मातरण व यातनाएं देना सबसे कलंकित अध्याय : विज
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij)ने कहा कि ‘‘द केरल स्टोरी’’ (The Kerala Story) फिल्म के माध्यम से फिल्म के निर्माताओं ने एक धर्म विशेष द्वारा अपने धर्म के विस्तार के लिए अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र जो चल रहा है, जिसमें भोली-भाली लड़कियों को लव-जिहाद में फंसाकर उनको अपने धर्म विस्तार के लिए ले जाया जाता है और तरह-तरह की यातनाएं दी जाती हैं।
![]() हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज |
यह धरती का सबसे ज्यादा कलंकित अध्याय है।
विज शनिवार को अम्बाला शहर स्थित सिटी प्लाजा में ‘‘द केरला स्टोरी’’ (The Kerala Story) फिल्म देखने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका यह कहना है कि हर मां-बाप को इसको समझने के लिए अपने बच्चों के साथ इस फिल्म को देखना चाहिए और खासतौर पर उन मां-बाप को जो अपनी बच्चियों को बाहर कहीं दूर पढ़ने के लिए भेजते हैं, सबको यह फिल्म देखनी चाहिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, भाजपा मंडल प्रधान अजय पराशर, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, संजीव वालिया, सुरेन्द्र तिवारी, जसवंत जैन, अजय अग्रवाल, दलीप मित्तल, डीएस माथुर, रवि सरन, दिनेश चौधरी, सुरेंद्र बहल, प्रो. गुरदेव सिंह, डा. दिनेश अग्रवाल, केके जैन, जग्गी कलरहेड़ी, साहिल अग्रवाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कुछ लोग सच्चाई पर पर्दा डालना चाहते हैं, इसलिए लव जिहाद पनप रहा है : कई राज्यों में फिल्म के बैन होने पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कुछ ऐसे लोग है जो सच्चाई पर पर्दा डालना चाहते हैं और इसीलिए लव जिहाद पनप रहा है। हमने हरियाणा में लव जिहाद पर बहुत सख्त कानून बनाया है और सभी प्रदेशों को इस प्रकार के कानून बनाने चाहिए ताकि हम अपने राष्ट्र को व राष्ट्र के लेगों को संभालकर रख सकें।
केरल के मुख्यमंत्री स्पष्टीकरण दें कि किस प्रकार उनकी सरकार पर आरोप लग रहे हैं : केरल के मुख्यमंत्री द्वारा यह ब्यान दिया गया था कि यह फिल्म संघ का देश को विभाजित करने का साधन है, के सवाल पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस फिल्म को बच्चों के आधार पर बनाया गया है और वहां 32 हजार ऐसे केस है।
| Tweet![]() |