कर्नाटक में कांग्रेस को 'ऑपरेशन लोटस' से खतरा, सरकार बनने तक उम्मीदवारों को खास जगह रहने का निर्देश

Last Updated 12 May 2023 11:24:18 AM IST

कर्नाटक चुनाव के Exit Poll ने त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है लेकिन BJP और Congress, दोनों दावा कर रहे हैं कि वे बहुमत हासिल कर लेंगे।


Karnataka Exit Poll ने त्रिशंकु विधानसभा की आशंका के बीच दोनों पार्टियां सत्ता हथियाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सकती हैं।

कर्नाटक में BJP के ऑपरेशन लोटस से कोई चांस न लेते हुए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को बेंगलुरू पहुंचने और सरकार बनने तक एक खास जगह पर रहने का निर्देश दिया है। मतगणना के दिन (13 मई) से पहले यह एहतियाती कदम उठाया जा रहा है।

विधायकों की खरीद-फरोख्त में BJP माहिर मानी जाती है। BJP की रणनीति का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस अपना दांव खेलने की तैयारी में है। कांग्रेस नेताओं ने करीबी मुकाबले की संभावना से इनकार नहीं करते हुए पार्टी उम्मीदवारों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं।

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, राज्य प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और विपक्ष के नेता सिद्दारमैया ने गुरुवार रात सभी उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल बैठक की और उनसे विस्तार से बात की कि कैसे वे ऑपरेशन लोटस का शिकार ना बन पाएं।

नेताओं ने उम्मीदवारों से कहा है कि इस बार कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिलने जा रहा है और उन्हें लालच में नहीं आना चाहिए। उम्मीदवारों को बढ़त मिलने और अपनी जीत सुनिश्चित होते ही बेंगलुरू पहुंचने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवारों को सरकार बनने तक एक विशेष स्थान पर रहने के लिए भी कहा गया है।

आईएएनएस
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment