पश्चिम बंगाल में रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराई लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में सैकड़ों यात्री उस समय बाल बाल बच गए जब एक लोकल ट्रेन मालगाड़ी से टक्कर के बाद पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
![]() |
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना बुधवार रात करीब नौ बजकर 16 मिनट पर पूर्वी रेलवे की हावड़ा-बर्धमान लाइन पर शक्तिगढ़ स्टेशन के पास हुई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण इस रेल मार्ग पर सेवाएं बाधित हो गईं।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 3778 डाउन बर्धमान-बंडेल लोकल ट्रेन, पटरी बदलते समय मालगाड़ी वाली पटरी पर चली गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।
पश्चिम बंगाल: एक लोकल ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद आज 12 घंटे बाद ट्रेन सेवाएं बहाल हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
हावड़ा रेलवे मंडल के प्रचार निरीक्षक उत्पल दत्ता, "लोकल ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई थी। किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है, सभी सुरक्षित हैं।" https://t.co/3ezNlTfiRo pic.twitter.com/4dUtQPEAWm
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने बताया कि घटना के दौरान ट्रेन शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर रही थी और उसकी गति धीमी होने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिन्हें हटाया जा रहा है।
ट्रेन में मौजूद एक यात्री शुभंकर हलदर ने बताया, "रेलगाड़ी, अचानक तेज आवाज और झटके के बाद शक्तिगढ़ स्टेशन में प्रवेश करने से पहले रुक गई। यात्री ट्रेन से जल्दी-जल्दी बाहर निकलने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के पहले डिब्बे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं।"
| Tweet![]() |