शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर, NCP कोर कमेटी ने लिया फैसला

Last Updated 05 May 2023 12:08:37 PM IST

NCP की कोर कमेटी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के इस्तीफे को खारिज कर दिया और उनसे अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया।


शरद पवार (फाइल फोटो)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि देश के नेता शरद पवार जी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था जिसे एक मत से नामंजूर किया जाता है और हम उनसे विनती करते हैं कि वे पद पर कायम रहें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। हमने ये फैसले लिया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठक में हुए फैसलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरद पवार जी ने 2 मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की। आज हमने समिति की बैठक की।

पटेल ने बताया कि मेरे सहित कई नेताओं ने पवार साहब से मुलाकात की और हमने उनसे लगातार अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया क्योंकि इस समय देश और पार्टी को उनकी जरूरत है। न केवल NCP नेताओं बल्कि पार्टी के अन्य नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी उनसे पार्टी प्रमुख बने रहने का अनुरोध किया।

प्रफुल्ल पटेल कहा कि पवार साहब ने हमें बिना बताए फैसला ले लिया। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेता की सभी मांगों पर विचार करते हुए हमने आज बैठक की और समिति ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है. समिति सर्वसम्मति से इस इस्तीफे को खारिज करती है और हम उनसे पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहने का अनुरोध करते हैं।

मंगलवार को पद छोड़ने की नाटकीय घोषणा के बाद पवार ने अपने उत्तराधिकारी का नाम तय करने के लिए विशेष पैनल गठित कर बैठक करने का निर्णय लिया।

शरद पवार ने अपनी आत्मकथा के विमोचन समारोह में कहा था,  'मुझे लंबे समय तक पार्टी के नेतृत्व का मौका मिला। मैंने अध्यक्ष पद की कई साल जिम्मेदारी निभाई। मैं चाहता हूं कि कोई और इस जिम्मेदारी को संभाले। अब मैं अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट ले रहा हूं।'

शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद से ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता  प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यकर्ता लगातार शरद पवार से अपना फैसला वापस लेने की मांग कर रहे थे। एक भावुक NCP कार्यकर्ता ने पार्टी कार्यालय के बाहर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।

प्रफुल्ल पटेल और अजीत पवार जैसे शीर्ष एनसीपी नेता आज दोपहर बाद घटनाक्रम पर आधिकारिक घोषणा करेंगे

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment