जालंधर में उपचुनाव से पहले अकाली दल के चरणजीत सिंह अटवाल ने थामा BJP का दामन, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

Last Updated 05 May 2023 01:16:43 PM IST

पंजाब के जालंधर लोक सभा सीट पर उपचुनाव के तहत 10 मई को मतदान होना है। मतदान से पहले, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता रहे चरणजीत सिंह अटवाल शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए।


BJP में शामिल हुए अकाली दल के चरणजीत सिंह अटवाल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में अपने आवास पर चरणजीत सिंह अटवाल को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

आपको बता दें कि, अकाली दल के दिग्गज नेता माने जाने वाले चरणजीत सिंह अटवाल लोक सभा के डिप्टी स्पीकर और पंजाब विधान सभा के स्पीकर रह चुके हैं।

अटवाल के बेटे सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं और भाजपा ने उन्हें ही जालंधर लोक सभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया हुआ है। इसलिए यह कहा जा रहा है कि बेटे की इच्छा का सम्मान करते हुए और बेटे को लोक सभा उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए चरणजीत सिंह अटवाल भी शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment