उद्धव ठाकरे बोले- NCP के घटनाक्रम का MVA गठबंधन पर प्रभाव नहीं पड़ेगा

Last Updated 04 May 2023 04:16:28 PM IST

शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरूवार को विश्वास जताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार के पार्टी प्रमुख का पद छोड़ने के फैसले से महा विकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।


शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे( फाइल फोटो)

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पवार ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे विपक्ष की एकता को नुकसान पहुंचे।

ठाकरे ने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि तानाशाही के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राकांपा के घटनाक्रम का एमवीए गठबंधन पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।’’

हालांकि, ठाकरे ने पवार के पार्टी प्रमुख का पद छोड़ने के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

शरद पवार (82) ने मंगलवार को मुंबई में अपनी आत्मकथा ‘लोक माझे संगति’ के अद्यतन संस्करण के विमोचन कार्यक्रम में राकांपा प्रमुख के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था।

उल्लेखनीय है कि एमवीए गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राकांपा शामिल हैं।

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment