Karnataka Election: बेंगलुरु में PM मोदी के 36 किलोमीटर लंबा रोड शो कार्यक्रम को BJP ने किया रद्द

Last Updated 04 May 2023 03:35:48 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ घंटे के रोड शो की योजना गुरूवार को रद्द कर दी।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

बेंगलुरु के लोगों ने मोदी के आठ घंटे के रोड शो की योजना से होने वाली कठिनाइयों को लेकर चिंता व्यक्त की थी।

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि प्रधानमंत्री अब दो दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक रोड शो करेंगे।

पार्टी ने बुधवार को कहा था कि मोदी शनिवार को यहां 36.6 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। इसके तहत वह सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 10.1 किलोमीटर और शाम चार बजे से रात 10 बजे तक 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जनता ने कहा है कि अगर पूरे दिन रोड शो किया जाता है तो यह एक समस्या होगी। इसलिए, हमने उनकी भावनाओं का सम्मान किया है और इसे दो दिनों में करने का फैसला किया है।

पार्टी नेताओं ने कहा कि छह और सात मई को रोड शो शहर के कुल 28 विधानसभा क्षेत्रों में से 19 से होकर गुजरेगा।

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा। आठ मई को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और मतों की गिनती 13 मई को होगी।
 

आईएननस
बेगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment