कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने PM Modi को कहा ‘नालायक’

Last Updated 02 May 2023 10:39:45 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को ‘जहरीला सांप’ (Jaharila saanp)कहने के कुछ दिनों बाद उनके बेटे और पूर्व मंत्री प्रियंक खड़गे ने अब उन्हें (मोदी को) ‘नालायक’ कहा है।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे पूर्व मंत्री प्रियंक खड़गे

राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कलबुर्गी जिले के चित्तपुर से फिर से चुनाव लड़ रहे प्रियंक ने प्रधानमंत्री मोदी के एक संबोधन को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘जब आप (प्रधानमंत्री मोदी) गुलबर्गा (कलबुर्गी) आए थे, तो आपने बंजारा समुदाय के लोगों से क्या कहा था? ‘आप सब लोग डरिये मत। बंजारा का एक बेटा दिल्ली में बैठा है’।’’

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पूछा, ‘ऐसा नालायक बेटा बैठा तो कैसे होता भाई?’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जो कह रहे हैं, वह यह है कि उन्होंने खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताया और आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा किया। क्या बंजारा समाज के साथ अन्याय नहीं हुआ?

शिकारीपुरा (शिवमोगा जिले में) में येदियुरप्पा के घर पर पत्थर क्यों फेंके गए? कलबुर्गी और जेवरगी में बंद क्यों रखा गया? आज आरक्षण को लेकर भ्रम की स्थिति है।’’

सिद्धरमैया सरकार में मंत्री रहे प्रियंक ने कहा, ‘‘अपनी पिछली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह कोली समुदाय और कबालीगा और कुरुबा समुदाय का बेटा हैं। आज वह खुद को बंजारा समाज का बेटा बताते हैं।’’ अपने कार्यकाल के अंत में राज्य की भाजपा सरकार ने अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने के लिए एक विधेयक पारित किया।

भाषा
कलबुर्गी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment