अजित पवार को लेकर शरद पवार के तेवर तल्ख, कहा- कोई NCP को तोड़ने की कोशिश करेगा,तो कड़ा रुख अपनाएंगे
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि अगर कोई राकांपा को तोड़ने की कोशिश की साजिश रच रहा है, तो पार्टी को कड़ी कार्रवाई करनी होगी।
![]() NCP Chief शरद पवार (फाइल फोटो) |
NCP प्रमुख की यह टिप्पणी उनके भतीजे अजित पवार के अगले राजनीतिक कदम को लेकर जारी अटकलों के बीच आई है।
ऐसी चर्चाएं हैं कि अजित पवार महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। अजित पवार ने शुक्रवार को कहा था कि वह ‘100 प्रतिशत महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे’ और NCP 2024 के विधानसभा चुनावों का इंतजार करने के बजाय ‘अभी भी’ मुख्यमंत्री पद पर दावा जता सकती है।
शरद पवार ने कहा, “अगर कल कोई पार्टी (NCP) को तोड़ने की कोशिश कर रहा है, तो यह उनकी रणनीति है। यदि हमें एक रुख अपनाना है तो हमें कड़ा रुख अपनाना होगा। हालांकि, इस मुद्दे पर आज बात करना उचित नहीं है, क्योंकि हमने इस पर अभी तक चर्चा नहीं की है।”
बता दें कि अजित पवार का BJP से हाथ मिलाने को ले कर कुछ समय से संशय कायम है। हालांकि अजित पवार की तरफ से इस बात का खंडन भी किया गया है।
| Tweet![]() |