बंगाल में रामनवमी पर हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट
रामनवमी के दिन से पश्चिम बंगाल में शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से 5 अप्रेल तक ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
![]() कलकत्ता हाईकोर्ट |
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी के दिन हुई हिंसा मामले में आज (सोमवार) को कलकत्ता हाईकोर्ट में मामले सुनवाई हुई। हिंसा की घटना को लेकर शनिवार को बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में मामला दायर किया गया था।
सोमवार को मामले की सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई हुई हाई कोर्ट ने 5 अप्रैल तक ममता सरकार से मामले की रिपोर्ट मांगी है। दरअसल रामनवमी के दिन बंगाल के हावड़ा जिले में शोभायात्रा जैसे ही काजीपाड़ा के पास पहुंची, वहां उस पर पथराव होने लगे। घरों की छत से पर से पत्थर और बोतलें फेंकी गई। उसके बाद ही हिंसा भड़क उठी। हावड़ा जिले में 3 दिन तक इंटरनेट सेवा बंद थी।
ममता सरकार से 5 अप्रैल तक मांगी रिपोर्ट
कलकत्ता हाई कोर्ट ने हावड़ा, हुगली, डालखोला में हुई हिंसा पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। राज्य को यह रिपोर्ट अगले बुधवार 5 अप्रैल तक देनी है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने सीसी कैमरा और वीडियो फुटेज भी कोर्ट ले जाने का आदेश दिया।
इस रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से वहां की मौजूदा स्थिति और अब तक वहां हुई घटनाओं में पुलिस की ओर से उठाए गए कदमों का जिक्र होना चाहिए। इस घटना में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनका भी रिपोर्ट में जिक्र होना चाहिए। कुछ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज को अदालत में जमा किया जाना है।
कैसे बीते पिछले 100 दिन पश्चिम बंगाल के
बीते 100 घंटे में बिहार के बिहारशरीफ और सासाराम के साथ ही पश्चिम बंगाल के हावड़ा और हुगली में हिंसा की बड़ी घटनाएं हुई हैं. आगजनी और हिंसा में जहां एक की मौत हो चुकी है, तो कई लोग घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने दोनों राज्यों में 187 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही राज्यों के कई शहरों में इंटरनेट सेवा और स्कूल बंद हैं।
देश के दो बड़े राज्य बिहार और पश्चिम बंगाल रामनवमी से हिंसा की आग में सुलग रहे हैं। दोनों राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में बम फेंके गए. कई राउंड फायर हुए। हिंसा और आगजनी में कई लोग घायल हुए। कई शहरों में स्कूल-इंटरनेट बंद है, धारा-144 लागू है. दोनों सूबों में 187 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पिछले 100 घंटे से जारी हिंसा की आग अभी भी ठंडी नहीं हुई है।. बिहार के सासाराम में सोमवार को (आज) फिर से बम धमाके की खबर है. जानिए हिंसा की शुरुआत कहां से हुई और ये कैसे दो बड़े राज्यों में फैल गई।
क्या हुआ था रामनवमी पर बंगाल में
पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर शाम के समय जुलूस निकाला जा रहा था. तभी हावड़ा और फिर इस्लामपुर में आगजनी हो गई. हावड़ा के शिबपुर में दो समुदायों में झड़प के बाद हिंसा हुई. पत्थरबाजी भी हुई. इसके बाद वहां कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
हिंसा का दूसरा मामला डालखोला (उत्तर दिनाजपुर जिले) में सामने आया. यह इलाका इस्लामपुर शहर में आता है, जो कि मुस्लिम बहुल है। यहां एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं पुलिस अधीक्षक समेत कई जख्मी हो गए हैं। बताया गया कि यहां रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. बाद में पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया लेकिन तबतक एक युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं 5 से 6 पुलिसवाले जख्मी हो गए थे। बाद में पुलिस ने बताया कि युवक की मौत हिंसा के दौरान हार्ट अटैक से हुई।
बंगाल के हुगली में भी हिंसा हुई
बंगाल में रामनवमी पर सुलगी आग अभी थमी भी नहीं थी कि रविवार (2 अप्रैल) को हुगली में निकाली जा रही शोभायात्रा पर पत्थरबाजी और आगजनी हो गई. घटना उस वक्त की है जब हिंदू संगठन हुगली के रिशरा में शोभायात्रा निकाल रहे थे। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे। उनके जाने के बाद अचानक दो गुट आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई और आगजनी भी हुई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला। हिंसक झड़प के चलते रिशरा के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी गई है और 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बंगाल में पुलिस ने 57 से ज्यादा आऱोपी अरेस्ट किए हैं. इसमें 12 आरोपी हुगली की हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं.
क्या कहा था बंगाल की हिंसा पर CM ममता बनर्जी ने
हावड़ा की हिंसा पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान भी जारी किया। उन्होंने हिंसा के लिए जुलूस निकाल रहे हिंदू पक्ष को ही जिम्मेदार बताया। ममता बोलीं कि पहले ही चेताया गया था कि मुस्लिम बहुल इलाके में जुलूस ना निकाला जाए। ममता ने यह भी आरोप लगाया कि जुलूस का रूट बदला गया था। ममता ने यह भी कहा कि बीजेपी मुस्लिम इलाकों को टारगेट कर रही है जिसमें हावड़ा और इस्लामपुर भी शामिल हैं।
| Tweet![]() |