जगन के कहने पर टीडीपी विधायक ने विधानसभा में किया हमला: चंद्रबाबू नायडू

Last Updated 20 Mar 2023 12:57:46 PM IST

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी. के कहने पर उनके विधायक ने तेदेपा के विधायक पर हमला किया।


जगन के कहने पर टीडीपी विधायक ने विधानसभा में किया हमला: चंद्रबाबू नायडू

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि दलित विधायक, डोला बाला वीरंजनेय स्वामी पर हमला पूर्व नियोजित था और मुख्यमंत्री के प्रोत्साहन पर किया गया।

उन्होंने विधानसभा के अंदर टीडीपी विधायक पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे विधानसभा के इतिहास का सबसे काला दिन करार दिया।

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश के इतिहास में कभी भी किसी विधायक पर सदन के अंदर हमला नहीं किया गया और आज विधानसभा के इतिहास का सबसे काला दिन है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी विधायी निकायों की छवि खराब करने वाले दागी मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाएंगे। उन्होंने कहा, विधानसभा के पटल पर विधायक पर हमले के साथ, लोग वाईएसआरसीपी की नीतियों को समझ गए हैं।

विधानसभा के चल रहे सत्र को कौरव सभा करार देते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि विधान परिषद के चुनावों के नवीनतम परिणामों के साथ जगन पागल हो गए हैं।

गौरतलब है कि राज्य विधानसभा में सोमवार को अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला, जब टीडीपी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष तम्मिनेनी सीताराम को घेर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वे सरकार से सड़कों पर जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे।

हंगामे के बीच, सत्तारूढ़ दल के एक विधायक पोडियम पर पहुंचे और नीचे गिरे स्वामी को वापस खींच लिया। इस मारपीट में वाईएसआरसीपी के एक और विधायक भी शामिल हुए। दोनों पार्टियों के विधायकों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है।

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment