गुजरात में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

Last Updated 22 Feb 2023 08:51:56 PM IST

गुजरात के महिसागर जिले में बुधवार को एक टेंपो-ट्रक के पलट जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।


गुजरात में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

लुनावाडा ग्रामीण पुलिस निरीक्षक ए.बी. देवधा ने कहा, प्राथमिक सूचना यह है कि टेंपो-ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाने के बाद तेज रफ्तार वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिस कारण वह पलट गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस चालक की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घायलों को स्थानीय सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को वड़ोदरा के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

एक चश्मदीद ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब अचानक एक कार टेंपो-ट्रक के सामने आ गई थी, जिस वजह से टेंपो-ट्रक चालक को ब्रेक लगाना पड़ा और यह हादसा हो गया। टेंपो-ट्रक बारातियों को लेकर गाठा गांव से सात तलाव गांव जा रहा था।

आईएएनएस
लुनावाडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment