जी-20 प्रक्रिया के मूल में फाइनेंस ट्रैक : अनुराग ठाकुर
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि वित्त ट्रैक (फाइनेंस ट्रैक) जी-20 प्रक्रिया के मूल में है और वैश्विक आर्थिक संवाद और नीति समन्वय के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करता है।
![]() सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर |
अनुराग ठाकुर का यह बयान यहां दूसरी जी-20 फाइनेंस एंड सेंट्रल बैंक डेप्युटीज (एफसीबीडी) बैठक का उद्घाटन करने के बाद आया है। यह पहली जी-20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (एफएमसीबीजी) की बैठक का साइड इवेंट है, जो पहले दिन में शुरू हुआ था।
जी-20 एफएमसीबीजी बैठक एफसीबीडी बैठक से पहले होती है, जिसकी सह-अध्यक्षता आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा करेंगे।
अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी, खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा, व्यापक-आधारित मुद्रास्फीति, बढ़ी हुई ऋण भेद्यता (कमजोरियों), बिगड़ते जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक तनाव के प्रभाव का सामना कर रही है।
उन्होंने कहा कि इन सभी संकटों का प्रभाव दुनिया की प्रमुख विकास प्राथमिकताओं की प्रगति को पीछे धकेल सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जी-20 केंद्रित वार्ता और विचार-विमर्श के माध्यम से इन चुनौतियों के लिए व्यावहारिक वैश्विक समाधान खोजने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है और भारतीय राष्ट्रपति इसे सक्रिय रूप से सुविधा प्रदान करना चाहता है।
| Tweet![]() |