संसद में भी उद्धव ठाकरे को लगा झटका, शिंदे गुट को मिला शिवसेना का दफ्तर

Last Updated 21 Feb 2023 04:21:50 PM IST

चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट को देने के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे गुट को दिल्ली में एक और बड़ा झटका लगा है। संसद भवन में शिवसेना को आवंटित दफ्तर भी अब उद्धव ठाकरे गुट से छीन गया है।


उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

एकनाथ शिंदे गुट की मांग पर लोक सभा सचिवालय ने संसद भवन में शिवसेना संसदीय दल को आवंटित कमरा नंबर-128, एकनाथ शिंदे गुट को आवंटित कर दिया है।

लोक सभा सचिवालय ने सदन में शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राहुल रमेश शेवाले को पत्र लिखकर उन्हें शिवसेना संसदीय दल का यह कमरा आवंटित किए जाने की जानकारी दी है।

संसद भवन में आवंटित इस कार्यालय के छिन जाने को उद्धव ठाकरे गुट के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है।

इससे पहले महाराष्ट्र में भी शिंदे गुट ने शिवसेना के विधानसभा में दफ्तर पर कब्जा जमाया था।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट उद्धव ठाकरे की उस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा करने पर सहमत हो गया, जिसमें भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के एकनाथ शिंदे गुट को आधिकारिक शिवसेना के रूप में मान्यता देने के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई थी।

17 फरवरी को, चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को शिवसेना पार्टी का नाम और धनुष और तीर का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया था।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment