सुरक्षा का उल्लंघन कर माला पहनाने वाले युवक ने कहा- पीएम मोदी भगवान हैं

Last Updated 13 Jan 2023 04:42:07 PM IST

नरेंद्र मोदी के हालिया रोड शो के दौरान राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा का उल्लंघन कर उन्हें माला पहनाने वाले युवक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को 'भगवान' बताया। उन्होंने कहा, "वह कोई साधारण इंसान नहीं हैं। मैं उनका प्रशंसक हूं और उनसे मिलना चाहता हूं।"


सुरक्षा का उल्लंघन कर माला पहनाने वाले युवक ने कहा- पीएम मोदी भगवान हैं

कुणाल ढोंगडी ने कहा कि वह पीएम मोदी से प्यार करते हैं और उन्हें करीब से देखना चाहते हैं। वे कहते हैं, "मैं उन्हें घर आमंत्रित करना चाहता हूं। मैं उनके भाषणों से प्रेरित हूं। मैं अपने दादा, चाचा और ढाई साल के बच्चे के साथ पीएम मोदी को देखने आया था। हमने बच्चे के लिए आरएसएस की ड्रेस मंगवाई थी।"

उन्होंने कहा, "हम चाहते थे कि बच्चा पीएम को माला पहनाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए, मैंने पीएम मोदी को माला पहनाने की पहल की और मैं उनसे हाथ भी मिलाना चाहता था। लेकिन, पुलिस ने मुझे रोक लिया।"

उन्होंने दोहराया, "पीएम मोदी का बायां हाथ मुझे छू गया। उन्होंने माला ले ली। मैंने उन्हें दो साल पहले देखा था। मैं उनका कट्टर प्रशंसक हूं और मैं उनसे बात करना चाहता हूं।"

पूर्व विधायक अशोक कटावे ने कहा कि बालक ऊर्जावान व्यक्ति था। पीएम मोदी के इस कृत्य से उनकी सुरक्षा का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। वह पीएम मोदी के डाई हार्ड फैन हैं। हालांकि, उन्होंने पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाकर गलती की।

उसे माफ कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़के को पुलिस सुरक्षा, मुद्दे की संवेदनशीलता और परिणामों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम के लिए भारी सुरक्षा घेरा होगा। उन्होंने कहा, "लड़के ने पीएम मोदी को माला पहनाने के लिए सुरक्षा का उल्लंघन किया था। हमारी जानकारी के मुताबिक, उन्होंने ऐसा पीएम मोदी से प्यार के चलते किया। इस संबंध में जांच जारी है।"

आईएएनएस
हुबली (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment