Moscow-Goa Flight: मास्को-गोवा उड़ान में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु, बम की सूचना अफवाह
मॉस्को से गोवा आ रही रूसी एयरलाइन अजुर की फ्लाइट में सोमवार रात बम होने की सूचना मिली थी। लेकिन तलाशी में न तो बम मिला और न ही कुछ संदिग्ध मिला। बम की खबर झूठी निकली।
![]() |
सोमवार रात करीब 9.49 बजे जामनगर हवाईअड्डे पर उतरे विमान में कम से कम 244 लोग सवार थे।
लगभग नौ घंटे की जांच के बाद एजेंसियों ने मंगलवार को पुष्टि की कि गोवा जाने वाली रूस की अजुर एयरलाइंस की फ्लाइट में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बम की धमकी वाले ईमेल को 'फर्जी कॉल' करार दिया।
जामनगर के जिलाधिकारी सौरभ पारधी ने कहा, एनएसजी और स्टेट बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) की टीमों ने जेडएफ2401 फ्लाइट का निरीक्षण किया है और कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला है। फ्लाइट को संभवत: मंगलवार सुबह 10 से 10.30 बजे तक उड़ान की मंजूरी दे दी जाएगी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि एक एयरलाइन को बम की धमकी का ईमेल मिला था, जिसने गोवा हवाईअड्डे को अलर्ट कर दिया और बाद में फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "सूचना मिलने के बाद हमने डाबोलिम हवाईअड्डे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.. अब सब कुछ ठीक है और हम थोड़ी देर बाद पुलिस बल हटा लेंगे।"
फ्लाइट की जांच करने के बाद पता चला है कि यह होक्स मेल था। हमने यात्रियों का अच्छा ख्याल रखा और सुनिश्चित किया कि उनको कुछ दिक़्कत न आए। हम सभी यात्रियों को उसी फ्लाइट में गोवा भेजेंगे: डॉ. सौरभ पारधी, कलेक्टर, जामनगर pic.twitter.com/UhGQYxdjPh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2023
सूत्रों ने कहा कि गोवा हवाईअड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रक को बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद विमान का मार्ग बदल दिया गया।
बम की धमकी मिलने के बाद गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना को लेकर बैठक की।
Bomb threat: Nothing suspicious found on Moscow-Goa chartered flight, says Jamnagar Airport director
— ANI Digital (@ani_digital) January 10, 2023
Read @ANI Story |https://t.co/sZgIKACobp#BombThreat #JamnagarAirport #Moscow #Goa #CharteredFlight pic.twitter.com/VZyVqnxOdR
मास्को से गोवा जा रही रूस की अजूर एयरलाइंस की उड़ान जेडएफ 2401 को गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद टैक्सीवे पर पार्क करने का निर्देश दिया गया था।
जामनगर के जिला कलेक्टर सौरभ पारधी ने मीडिया को बताया, "सभी 236 यात्रियों और चालक दल के आठ सदस्यों के विमान से उतरने के बाद, उन्हें हवाईअड्डे के लाउंज में ले जाया गया। बम निरोधक दस्ता बोर्ड पर निरीक्षण कर रहा है।"
रूसी विमान के आपात लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हरकत में आया।
सूत्रों ने कहा कि बम निरोधक दस्ते, पुलिस बल, दमकलकर्मियों और पांच से छह एंबुलेंस को हवाईअड्डे के लिए रवाना कर दिया गया है।
मास्को-गोवा उड़ान में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु : एजेंसियां
| Tweet![]() |