पंजाब पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, 10 किलो हेरोइन जब्त

Last Updated 28 Dec 2022 06:38:52 PM IST

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को यहां बताया कि पंजाब पुलिस ने सीमा पार तस्करी के खिलाफ एक और सफलता हासिल करते हुए दो ड्रग तस्करों को उनके कब्जे से 10 किलो हेरोइन बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया है।


पंजाब पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, 10 किलो हेरोइन जब्त

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गुरदासपुर के थामन गांव के हर्षदीप सिंह और गुरदासपुर के शाहूर कलां गांव के सरवन सिंह उर्फ सब्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो .30 बोर की विदेशी पिस्तौल, चार मैगजीन और 180 कारतूस भी बरामद किए हैं।

तीन दिन पहले पुलिस ने दो सरगनाओं की गिरफ्तारी के साथ एक सीमा पार ड्रग तस्करी कार्टेल का भंडाफोड़ किया था और उनके कब्जे से 10 किलो हेरोइन और एक अत्याधुनिक ड्रोन बरामद किया।

डीजीपी ने कहा कि इनपुट्स के बाद काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) पठानकोट की पुलिस टीमों ने थमन गांव के पास एक विशेष अभियान चलाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जब वे पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा धकेले गए ड्रग्स और हथियारों की खेप को गुरदासपुर में सीमा चौकी (बीओपी) चौतरा पर पाइप की मदद से वापस अपने घर ले जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर रहमत मियां के संपर्क में थे।

एआईजी पठानकोट अमरजीत सिंह बाजवा ने कहा कि आरोपी सरवन एक कुख्यात ड्रग तस्कर है और 2018 में जमानत से पहले सात साल की कैद भी काट चुका है।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment