जम्मू-कश्मीर नियंत्रण रेखा के पास भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद

Last Updated 25 Dec 2022 07:40:49 PM IST

सेना ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में तलाशी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप बरामद की गई है।


जम्मू-कश्मीर नियंत्रण रेखा के पास भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद

बारामूला शहर में सेना के 19 इन्फैंट्री डिवीजन के मुख्यालय में एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीओसी मेजर जनरल, अजय चंदपुरिया ने कहा कि सैन्य खुफिया और केंद्रीय एजेंसियों से खुफिया जानकारी के आधार पर मस्जिद नाला क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। यह क्षेत्र नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब हथलंगा गांव का है, जहां भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

जीओसी ने कहा, "इलाके में घर हैं। हमारे ऑपरेशन को ऑप्टिकल इंटेलिजेंस से मदद मिली।"

तलाशी अभियान में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ, जिसमें 24 मैगजीन और 560 जिंदा कारतूस के साथ आठ एके सीरीज राइफल, 24 मैगजीन और 244 जिंदा राउंड के साथ 12 चाइनीज हैंड ग्रेनेड, नौ चाइनीज हैंड ग्रेनेड और पांच पाकिस्तानी हथगोले शामिल थे।

दिलचस्प बात यह है कि बरामद किए गए 81 गुब्बारों पर 'आई लव पाकिस्तान' लिखा हुआ था, जिस पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ था। पाकिस्तानी निशान वाले पांच बोरे भी मिले हैं।

एसएसपी बारामुला, रईस मुहम्मद भट ने कहा कि गुब्बारे, जो आम तौर पर जम्मू की तरफ अधिक बार भेजे जाते हैं, पहली बार घाटी की तरफ भेजे गए हैं। यह शायद कुछ प्रचार को फिर से भड़काने के एक तरह के प्रयास की ओर इशारा करता है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment