कर्नाटक में दोस्त व उसके साथी ने शराब पिलाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म

Last Updated 03 Dec 2022 10:24:54 AM IST

कर्नाटक के रायचूर जिले में एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर शराब पीने के लिए मजबूर कर उसके दोस्त और उसके साथी ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।


दोस्त व उसके साथी ने शराब पिलाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म

यह घटना होस्पेट शहर के पास हुई। पीड़िता की मां द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला सामने आया।

पुलिस के अनुसार नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली सिंधनूर निवासी पीड़िता 25 नवंबर को अपने मामा के यहां गई हुई थी। जब वह 27 नवंबर को होस्पेट से सिंधनूर लौट रही थी, तो उसके दोस्त सचिन ने फोन किया और उसे वापस आने के लिए कहा। जब वह होसपेट पहुंची तो सचिन अपने एक दोस्त के साथ उसे जबरदस्ती घुमाने ले गया।

वे उसे अंजनाद्री पहाड़ी, गंगावती ले गए और चलती कार में शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

वापस लौटने पर लड़की ने अपनी मां से आपबीती साझा की।

आईएएनएस
रायचूर (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment