पंजाब में पिछले साल के मुकाबले पराली जलाने की घटनाओं में 30 फीसदी कमी : पर्यावरण मंत्री

Last Updated 01 Dec 2022 10:59:31 AM IST

पंजाब में पिछले साल के मुकाबले इस साल 15 सितंबर से 30 नवंबर तक पराली जलाने की घटनाओं में 30 फीसदी की कमी दर्ज की गयी है।


(फाइल फोटो)

पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बुधवार को कहा कि राज्य में पिछले साल की 71,304 घटनाओं के मुकाबले इस बार फसल के अवशेष जलाने की 49,907 घटनाएं दर्ज की गयी।

हेयर ने कहा कि पराली जलाना केवल पंजाब की समस्या नहीं है बल्कि यह पूरे देश की समस्या है।

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद केंद्र सरकार पराली न जलाने के लिए किसानों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि अगर केंद्र की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया आयी होती तो पराली जलाने की घटनाओं में और कमी आती।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment