आंध्र प्रदेश : दुरंतो एक्सप्रेस से उठने लगा धुंआ, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Last Updated 27 Nov 2022 06:48:06 PM IST

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक रेलवे स्टेशन के पास दुरंतो एक्सप्रेस के एक डिब्बे से धुंआ उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।


आंध्र प्रदेश : दुरंतो एक्सप्रेस से उठने लगा धुंआ

हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस के एक डिब्बे में उस समय धुंआ उठने लगा, जब एक्सप्रेस कुप्पम रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी। ट्रेन के रुकते ही कुछ यात्री दहशत में आ गए और कोच से उतर गए।

हालांकि, दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी। धुआं ब्रेक ब्लॉक के घर्षण के कारण हुआ था।

एसडब्ल्यूआर ने एक बयान में कहा, ट्रेन नंबर 12246 पर, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, कुप्पम स्टेशन, चित्तूर जिला (बेंगलुरु डिवीजन / एसडब्ल्यूआर) के पास पहुंचने के दौरान, ट्रेन प्रबंधक (गार्ड) ने दोपहर लगभग 12.50 बजे एक कोच से धुआं उठते देखा।

मानक एसओपी के अनुसार, ट्रेन को चालक दल द्वारा रोका गया और जांच की गई। जांच में पाया गया कि ब्रेक बाइंडिंग थी और कोच एसई एलडब्ल्यूएससीएन 193669/एस9 में ब्रेक ब्लॉक के घर्षण के कारण धुआं उठने लगा था।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment