जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण आग लगने से 15 मकान जलकर खाक, सेना ने भेजा राहत दल
Last Updated 28 Oct 2022 10:54:26 AM IST
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भीषण आग लगने से 15 मकान जलकर खाक हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
![]() |
अधिकारियों ने कहा, "किश्तवाड़ जिले की पांगी घाटी के चुग गांव में रात के समय आग लग गई।" उन्होंने कहा कि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों के अनुसार, गांव हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है और यहां हिंदू और बौद्ध समुदाय की आबादी है।
किश्तवाड़ जिला प्रशासन और सेना ने इलाके में राहत दल भेजे हैं।
| Tweet![]() |