महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 2 की मौत, 5 घायल

Last Updated 26 Oct 2022 08:03:55 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को एक रासायनिक कारखाने में आग लगने के बाद हुए भीषण विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पालघर पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शाम को भगेरिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तारापुर-बोइसर औद्योगिक क्षेत्र स्थित संयंत्र में हुई। फायर ब्रिगेड, पुलिस और अन्य बचाव दल सहायता प्रदान करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और फंसे पीड़ितों को निकालने का काम किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि घायल पीड़ितों, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से झुलस गए हैं, उनको पास के अस्पतालों में ले जाया गया है और प्रारंभिक जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक रिपोटरें के अनुसार, संयंत्र में बॉयलर के कुछ नियमित रखरखाव कार्य के दौरान गैस रिसाव और आग लगने के बाद विस्फोट होने की संभावना है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
 

आईएएनएस
पालघर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment