मुंबई-गुजरात से 852 करोड़ की ड्रग्स बरामद

Last Updated 09 Oct 2022 08:41:41 AM IST

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर फलों के एक कंटेनर से 502 करोड़ रुपए मूल्य की 50 किलोग्राम से अधिक ‘उच्च गुणवत्ता’ वाली कोकीन जब्त की है।


मुंबई-गुजरात से 852 करोड़ की ड्रग्स बरामद

वहीं, गुजरात के अपतटीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नौका से 350 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है और इसके चालक दल के छह सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया।

मुंबई में एक अधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थ बृहस्पतिवार को जब्त किया गया।

उन्होंने कहा कि डीआरआई की मुंबई जोनल यूनिट को खेप के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसे दक्षिण अफ्रीका से न्हावा शेवा बंदरगाह लाया गया था।

इसके बाद कंटेनर की पहचान की गई और डीआरआई अधिकारियों की उपस्थिति में उसे खोला गया, जिसमें हरे सेब के बक्से के अंदर बड़ी संख्या में, उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन से बनी ईट रखी मिलीं। प्रत्येक का वजन लगभग एक किलोग्राम था।

उधर, अहमदाबाद में भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने अरब सागर में ‘अल सकार’ नाम की नौका को अपने कब्जे में ले लिया तथा इससे 50 किलो हेरोइन बरामद की।

भाषा
मुंबई/अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment