वित्तीय घोटालों को लेकर कोलकाता में 3 जगह सीबीआई के छापे

Last Updated 27 Sep 2022 01:03:26 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) वित्तीय गबन घोटाले में चल रही जांच के सिलसिले में मंगलवार को कोलकाता में तीन जगहों पर छापेमारी कर रही है।


(सांकेतिक फोटो)

सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की तीन टीमें फिलहाल छापेमारी और तलाशी अभियान चला रही हैं।

सीबीआई के तीन अधिकारियों की पहली टीम दक्षिण कोलकाता के 255 जोधपुर पार्क रोड स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास पर पहुंची।

सदस्य चार्टर्ड एकाउंटेंट और उनके परिवार के सदस्यों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।

पांच अधिकारियों की दूसरी टीम गणेश चंद्र एवेन्यू स्थित उसी चार्टर्ड एकाउंटेंट के कार्यालय में पहुंची।

छह अधिकारियों की तीसरी टीम ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास से सटे चार्टर्ड एकाउंटेंट के दूसरे कार्यालय में छापेमारी कर रही है।

हालांकि सीबीआई अपनी जांच पर चुप्पी साधे रही है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने सोमवार को चिटफंड घोटाले में कथित संलिप्तता के सिलसिले में उत्तर 24 परगना जिले के बिरती से चार लोगों को गिरफ्तार किया।

मंगलवार सुबह से छापेमारी उस घोटाले में एजेंसी की जांच जारी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने सोमवार की देर शाम एजेसी बोस रोड स्थित फिनसोर मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड के कार्यालय में छापेमारी की।

कार्यालय से नकदी की वसूली की प्रत्याशा में एक बैंक अधिकारी भी, जो मुद्रा-गिनती मशीन ले गया था, उनके साथ था।

हालांकि कैश बरामद नहीं हुआ।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment