गोवा में कांग्रेस के 8 विधायक भाजपा में शामिल होंगे, प्रस्ताव पारित

Last Updated 14 Sep 2022 12:35:04 PM IST

गोवा में कांग्रेस के एक नेता ने बुधवार को पुष्टि की कि पार्टी के आठ विधायकों ने राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव पारित किया है।


गोवा में कांग्रेस के 8 विधायक भाजपा में शामिल होंगे

इससे भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिल जाएगा। पार्टी विधायक और कांग्रेस विधायक दल के उपनेता संकल्प अमोनकर ने आईएएनएस को इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, "हां, हम भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं, इस संबंध में एक प्रस्ताव लिया गया है।"

अमोनकर के अलावा, सात अन्य विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, एलेक्सो सेकीरा और रुडोल्फ फर्नाडीस शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा परिसर में आठ विधायकों से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने अन्य औपचारिकताएं पूरा कीं।

40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं, जबकि भाजपा की ताकत अब बढ़कर 28 हो गई है।

10 जुलाई को कांग्रेस ने लोबो को विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया था और आरोप लगाया था कि उन्होंने भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए कामत के साथ मिलकर कांग्रेस के विधायकों में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा में शामिल होने का यह उनका पहला प्रयास था, हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के शुरुआती हस्तक्षेप के बाद इसे विफल कर दिया गया।

गणेश चतुर्थी के दौरान इन विधायकों ने एक बार फिर भाजपा में शामिल होने की कोशिश की थी, लेकिन वे संख्या का जुगाड़ नहीं कर पाए।

10 जुलाई, 2019 को विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के साथ कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।

हालांकि कावलेकर और अन्य छह नेता इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव हार गए।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment