कोयला तस्करी मामला: ममता बनर्जी के एक और मंत्री पर कसा शिकंजा, सीबीआई ने मलय घटक के परिसरों पर मारे छापे

Last Updated 07 Sep 2022 12:20:03 PM IST

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आसनसोल में ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ की खदानों से कथित तौर पर कोयला तस्करी के मामले में पश्चिम बंगाल के विधि मंत्री मलय घटक के परिसरों पर छापे मारे।


बंगाल के मंत्री मलय घटक के परिसरों पर CBI के छापे मारे

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि छापे कुल छह स्थानों पर मारे जा रहे हैं।

सीबीआई ने नवंबर 2020 में अनूप मांझी उर्फ लाला, ईसीएल के महाप्रबंधक अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, कुनुस्तोरिया क्षेत्र के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय और काजोर इलाके के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

इस बीच कोलकाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई के अधिकारियों ने पश्चिम वर्धमान जिले के आसनसोल में घटक के तीन मकानों और कोलकाता के लेक गार्डन इलाके में स्थित एक मकान पर छापे मारे।

सीबीआई के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,‘‘ उनका नाम कोयला तस्करी मामले में सामने आया, हमें यह जानने की जरूरत है कि उसमें उनकी भूमिका क्या रही ? हमारे पास घोटाले में घटक के शामिल होने के पर्याप्त सुबूत हैं।’’

जिस वक्त छापे पड़े, उस वक्त घटक किसी भी मकान में नहीं थे।

उन्होंने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने मंत्री के परिजन के मोबाइल फोन ले लिए और सब को आसनसोल के उनके मकान में एक कमरे में एक साथ बैठा दिया।

छापे के दौरान केन्द्रीय बलों के जवानों ने उनके मकानों को चारों तरफ से घेर लिया।


 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment