जम्मू के श्रीनगर में हुआ भूस्खलन, बनिहाल में पत्थर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

Last Updated 07 Sep 2022 09:22:13 AM IST

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में पहाड़ी से टूटकर लगातार पत्थरों के गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।


जम्मू कश्मीर राजमार्ग (फाइल फोटो)

यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी है। जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने कहा, "जम्मू श्रीनगर एनएचडब्ल्यू (एनएच-44) पत्थर की स्लाइड के कारण रामपरी, बनिहाल में अवरुद्ध है। हालांकि, मुगल रोड, एसएसजी रोड वाहनों की आवाजाही के लिए है।"

राजमार्ग कश्मीर घाटी की जीवनरेखा है और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है।

आवश्यक आपूर्ति और अन्य वाहनों से लदे कश्मीर जाने वाले ट्रक राजमार्ग से गुजरते हैं और इस सड़क से देश के बाकी हिस्सों के लिए कश्मीर से फल ढोने वाले ट्रक गुजरते हैं।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment