Sonali Phogat Case: गोवा सरकार ने हरियाणा को गोपनीय रिपोर्ट सौंपी, सीएम प्रमोद सावंत ने दी ये अहम जानकारी

Last Updated 30 Aug 2022 04:44:30 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच निरीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा नहीं बल्कि पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) करेंगे।


सावंत ने यह भी कहा कि गोवा सरकार ने इस मामले की 'गोपनीय रिपोर्ट' हरियाणा के मुख्यमंत्री और डीजीपी को भेजी है।

उन्होंने कहा, "हमने कल हरियाणा के मुख्यमंत्री और डीजीपी को गोपनीय रिपोर्ट भेजी है। अब से डीएसपी स्तर के अधिकारी यहां इस मामले की जांच करेंगे, पहले इसकी जांच निरीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही थी।"

सावंत ने कहा कि मंगलवार को गोवा पुलिस की टीम आगे की जांच के लिए हरियाणा के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा, "पुलिस गहनता से जांच कर रही है, इसके (प्रयासों) से अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।"

सूत्रों ने बताया कि गोवा पुलिस इस मामले से जुड़े कुछ बयान हरियाणा में दर्ज करेगी।

सावंत ने सोमवार को कहा था कि मामले की पूरी जांच रिपोर्ट उनके हरियाणा समकक्ष और राज्य के डीजीपी को शाम तक भेज दी जाएगी।

फोगाट 22 अगस्त को गोवा आई थी और अंजुना के एक होटल में रुकी थी। उस रात उन्हें बेचैनी हुई और अगली सुबह, उन्हें अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

गोवा पुलिस के मुताबिक, फोगाट को मेथमफेटामाइन दिया गया था और अंजुना में कर्लीज रेस्तरां के एक वॉशरूम से दवा जब्त की गई है।

इस मामले में अब तक उनके कार्मिक सहायक सुधीर सांगवान और उनके दोस्त सुखविंदर सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment