गणेश जुलूस के दौरान गुजरात के वडोदरा में दो संप्रदायों में झड़प, पथराव भी हुआ, 10 लोग हिरासत में

Last Updated 30 Aug 2022 12:54:57 PM IST

गुजरात के वडोदरा शहर के पानीगेट इलाके में गणेश जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है.


गणेश जुलूस के दौरान गुजरात वडोदरा में दो संप्रदायों में झड़ुप

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सोमवार रात हुई इस घटना में कम से कम 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वडोदरा के उपायुक्त पन्ना मोमाया ने आईएएनएस को बताया, सोमवार रात को एक गणेश जुलूस पानीगेट इलाके से गुजर रहा था, तभी झगड़ा होने लगा और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। दुर्भाग्य से, एक पत्थर पास के एक धार्मिक स्थल की खिड़की से टकराया जिससे खिड़की का शीशा टूट गया। इससे अटकलें तेज हो गईं कि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर हमला हुआ है। जवाबी कार्रवाई की गई, जिससे दोनों समूहों के बीच झड़प हो गई।

सिटी थाने में दो गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।



उपायुक्त (अपराध शाखा) युवराज सिंह जडेजा ने कहा कि जैसे ही शहर के नियंत्रण कक्ष को घटना के बारे में फोन आया, आसपास के सभी पुलिस थानों से पुलिस बल भेजा गया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

आईएएनएस
वडोदरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment