सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने असम के करीमगंज इलाके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग याबा टैबलेट बरामद की हैं। एक ड्रग तस्कर भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
 |
बीएसएफ की तरफ से गुरुवार को ये जानकारी साझा की गई। सीमा सुरक्षा बल के जवानों को खुफिया सूचना मिली थी कि एक ड्रग तस्कर ऑटो रिक्शा में ड्रग्स की सप्लाई करने जा रहा है। इसी जानकारी के आधार पर बीएसएफ की 134 सीमांत बटालियन के जवानों ने असम के करीमगंज इलाके में एक ऑटो को रोककर छानबीन की। ऑटो रिक्शा में करीब 10 हजार प्रतिबंधित याबा टैबलेट बरामद की गई। ड्रग तस्करी करने जा रहे एक शख्स को भी बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
10 हजार याबा टैबलेट की कीमत लाखों में बताई जा रही है। बीएसएफ ने इस ड्रग्स का सौदा करने जा रहे आरोपी समेत ऑटो रिक्शा को भी जप्त कर लिया है। अब स्थानीय पुलिस ड्रग तस्कर ने आगे की पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है कि ये ड्रग्स किसको और कहां सप्लाई किया जाना था।
गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल लगातार बॉर्डर इलाकों में ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चला रही है। जानकारी के मुताबिक याबा, टैबलेट के रूप में लिया जाने वाला खतरनाक ड्रग है। याबा को मैडनेस ड्रग और भूल-भुलैया भी कहा जाता है। अक्सर थाईलैंड और म्यांमार जैसे देशों से इसकी सप्लाई बांग्लादेश और भारत सहित अन्य देशों में की जाती है।