मूसेवाला के शरीर पर थे गोलियों के 19 निशान

Last Updated 03 Jun 2022 02:39:49 AM IST

अज्ञात हमलावरों के हमले में मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के शरीर पर गोलियों के 19 निशान मिले थे और घायल होने के 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी। यह खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है।


मानसा : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के परिजनों को सांत्वना देतीं शिरोमणी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल।

उल्लेखनीय है कि रविवार को पंजाब के मनसा में मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा हटाई थी।

हमलावरों ने 28 वर्षीय मूसेवाला का वाहन जवाहर के गांव में रोकने के बाद गोलियों की बौछार की थी।

इस हमले में कम से कम तीन बंदूकों का इस्तेमाल किया गया और घटनास्थल पर गोलियों के 30 खाली खोखें मिले।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक गोलियों से घायल होने के ‘15 मिनट के भीतर’ ही उनकी मौत हो गई थी।

मौत की वजह हथियार की वजह से घायल होने के बाद रक्तस्रव है और ये चोटें सामान्य तौर पर मृत्यु के लिए पर्याप्त होती हैं।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment