आंध्रप्रदेश में सड़क दुर्घटना, सात की मौत

Last Updated 30 May 2022 11:04:08 AM IST

आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात एक मिनीवैन रेंतचिंतला के पास खड़े ट्रक से जा टकराई।


छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में चार महिलाएं भी शामिल हैं।

घायलों को गुरजाला के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पीड़ित सभी रिश्तेदार हैं। जब वे श्रीशैलम मंदिर में दर्शन कर घर लौट रहे थे तब उनके साथ हादसा हुआ।

मिनीवैन में कुल 35 लोग सवार थे, जो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर पलट गई।

जीवित बचे लोगों ने कहा कि तेज गति की वजह से दुर्घटना हुई।

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment