यासीन मलिक को सजा के बाद श्रीनगर में झड़पें

Last Updated 26 May 2022 04:14:01 AM IST

जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) सरगना यासीन मलिक को नई दिल्ली में विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद श्रीनगर के मैसूमा में झडपें शुरू हो गई।


यासीन मलिक को सजा के बाद श्रीनगर में झड़पें

मलिक पर अदालत का फैसला, हालांकि कई निवासियों के लिए आश्चर्य चकित करने वाला नहीं रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अदालत का फैसला आने के बाद श्रीनगर सहित व्यावसायिक हब लाल चौक के अधिकतर हिस्सों में पूरे दिन तनाव का माहौल बना रहा और दुकानें बंद रही। श्रीनगर का पुराना शहर भी पूरी तरह से बंद रहा।

अलगाववादी नेता मलिक के पैतृक स्थान मैसुमा में ज्यादातर पड़ोसी और रिश्तेदार उनके आवास पर जमा हो गए तथा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने लगे। मैसुमा इलाके में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झडपें हुई।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। अधिकारियों ने कहा अदालत का फैसला आने से पहले ही आज शहर के मैसुमा और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था और स्थिति पर नजर बनाए रखी।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment